भभुआ, जुलाई 11 -- गेम खेलने में पैसा गंवा देने से अवसाद में आकर खुदकुशी की चर्चा जीआरपी की सूचना पर वाराणसी पहुंचे परिजन, दरवाजे पर लगी भीड़ (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। वाराणसी में ट्रेन से कटकर भगवानपुर के एक युवक की मौत गुरुवार की रात में हो गई। मृतक भगवानपुर गांव निवासी मदन चौधरी का करीब 22 वर्षीय एकलौता पुत्र अंकित कुमार था। यहां चर्चा है कि अंकित मोबाइल के एक एप्स पर गेम खेलकर पैसे हार गया था। उसे डर था कि घर जाने पर उसे डांट लगेगी। इससे वह अवसाद में आकर ट्रेन के आगे कूद गया। हालांकि इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है। इधर, घरवाले अंकित के मोबाइल पर लगातार फोन कर रहे थे। लेकिन, उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। इससे घरवाले चिंतित हो गए। उसके मोबाइल की बैट्री डिस्चार्ज हो गई थी। घटना के बाद जीआरपी ने अंकित के मोबाइल को चार्ज कर ऑन किय...