नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- पर्यटकों और श्रद्धालुओं से हर समय गुलजार रहने वाली काशी में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। काशी विश्वनाथ मंदिर के गंगा द्वार के बगल में स्थित ललिता घाट के सामने गंगा की तेज धारा के बीच 20 सैलानियों को ले जा रही एक बड़ी नाव अचानक बीच नदी में फंस गई। नाव के हिचकोले लेने से उस पर सवार पर्यटकों में चीख-पुकार मच गई। देश के विभिन्न हिस्सों से आए सैलानी अचानक आए संकट से दहल गए। हाथ हिलाकर और जोर-जोर से शोर मचाकर मदद की गुहार लगाने लगे। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। नाविक की कोशिशों के बावजूद नाव पर काबू नहीं पाया जा सका। गंगा की लहरें ऊंची उठ रही थीं और नाव का संतुलन बिगड़ने से पानी अंदर घुसने लगा। पर्यटक घबराहट में एक-दूसरे को पकड़कर बैठे थे। नाव पर कई महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। उनकी चीखें दूर तक गूंज रही थीं। घ...