वाराणसी, अगस्त 27 -- वाराणसी में एक बार फिर गंगा चेतावनी बिंदु को पार करते हुए खतरे के निशान के करीब पहुंच रही हैं। लगातार हो रही बढ़ोतरी से निचले इलाकों और घाट किनारे रहने वालों में खलबली मची है। सोमवार और मंगलवार को तेज बढ़ाव के कारण कई लोगों को अपने घरों से निकलने का भी मौका नहीं मिल सका था। उन लोगों को बुधवार को रेस्क्यू किया गया। अब गंगा के बढ़ने की रफ्तार कुछ कम जरूर हो गई है। बुधवार की शाम छह बजे जलस्तर 70.66 मीटर पर था। यह खतरा बिंदु (71.26 मीटर) से 60 सेंटीमीटर दूर है। आयोग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटे तक गंगा में बढ़ाव जारी रहेगा। अगर इसी गति से जलस्तर बढ़ता रहा तो गुरुवार रात तक गंगा खतरा बिंदु भी पार कर जाएंगी। इससे गंगा आबादी की ओर बढ़ रही हैं। मणिकर्णिका घाट पर शवदाह के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। यहां छत पर अंतिम संस...