देवरिया, मई 28 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दोस्तों संग वाराणसी घूमने गए किशोर की गंगा नदी में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। उसके साथ उसका एक दोस्त भी डूब रहा था जिसे गोताखोरों ने बचा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। भलुअनी थाना क्षेत्र के पड़री गुरांव निवासी रणजीत सिंह सलेमपुर के टीचर्स कालोनी में मकान बनवाकर सपरिवार रहते हैं। रणजीत सिंह पूर्व में नगर पंचायत के सभासद भी रहे हैं। मंगलवार की रात चौरीचौरा एक्सप्रेस से कालोनी के उनके जुड़वा बेटे श्रेयांश सिंह उर्फ रौनक सिंह (17) व ऋषभ सिंह अपने छह दोस्तों के सथ घूमने के लिए वाराणसी गए थे। अस्सी घाट पर गंगा में स्नान करते समय श्रेयांस उर्फ रौनक व उसका दोस्त अभिराज डूब गए। वहां मौजूद गोताखोरों ने नदी में डूब रहे अभिराज को तो बचा लिया लेकिन श्रेयांश की अधिक देर तक पान...