आजमगढ़, सितम्बर 16 -- आजमगढ़ ,संवाददाता। वाराणसी में एक अधिवक्ता को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिए जाने के से नाराज दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता सोमवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे।आक्रोशित अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए दीवानी न्यायालय परिसर में प्रदर्शन किया । इस दौरान कचहरी के बाहर गिरजाघर चौराहे पर 10 मिनट तक चक्का जाम भी किया। इसी क्रम में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की आपात बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने तथा संचालन संघ के मंत्री नीरज द्विवेदी ने किया। बैठक में वाराणसी में भेलूपुर थाने की पुलिस द्वारा शिवप्रताप सिंह एडवोकेट को मारपीट कर बुरी तरह से घायल किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। बैठक के बाद सभी अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य ...