सोनभद्र, सितम्बर 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। वाराणसी में अधिवक्ता के ऊपर पुलिस की तरफ से किए गए कातिलाना हमले के विरोध में शुक्रवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण कुमार मिश्रा एडवोकेट की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय एवं तहसील सदर परिसर में नारेबाजी के साथ जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि वाराणसी के अधिवक्ताओं के ऊपर दर्ज एफआईआर को वापस लिया जाय तथा पुलिस के क्रियाकलापों की जांच करायी जाय। उत्तर प्रदेश में लगातार अधिवक्ताओं की हो रही हत्या एवं उत्पीड़ात्मक कार्यवाही की जांच के साथ ही तत्काल विचाराधीन एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाय। इस मौके पर अशोक प्रसाद श्रीवास्तव, हेमनाथ द्विवेदी, उमेश मिश्रा, शेषनारायण दीक्षित, चंद्र प्रकाश दुबे, रमेश चौबे,अतुल प्रताप सिंह, धीरज कुमार पांडेय, राजीव सिंह गौतम, प्रबोध स...