वाराणसी, अक्टूबर 18 -- वाराणसी। वाराणसी मंडल ने शनिवार को खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय वाराणसी द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल को 29-22 गोल से पराजित कर खिताब जीत लिया। डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सिगरा में खेले गए फाइनल में शुरू के नौ मिनट तक गोरखपुर की टीम 6-4 गोल से आगे थी। उसके बाद वाराणसी के आयुष और आलोक ने गोरखपुर की डिफेंस लाइन को चकमा देकर कई गोल किए। हॉफ टाइम तक वाराणसी की टीम 16-12 गोल से आगे हो गई। दूसरे हाफ में वाराणसी की ओर से सूर्य प्रकाश,मनीष और रितिक ने गोरखपुर के गोल मुख पर हमले किए। वाराणसी की फॉरवर्ड लाइन में आपसी तालमेल शुरू से देखने को मिला। जिस समय मैच समाप्त होने की लंबी सीटी बजी उस समय वाराणसी की टीम 29-22 गोल से आगे थी। वारा...