वाराणसी, मई 7 -- वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने गोरखपुर स्थित मुख्यालय में संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले वाराणसी मंडल के 4 कर्मचारियों को मैन ऑफ द मंथ घोषित किया। उन्होंने कर्मचारियों को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें सीवान कचहरी स्टेशन पर की-मैन के पद पर तैनात राजन कुमार यादव, छपरा जंक्शन पर ट्रैक मेंटेनर मिथिलेश कुमार, छपरा कोचिंग डिपो में तकनीशियन मदन कुमार और बैतालपुर स्टेशन पर कांटावाला के पद पर कार्यरत नीलेश कुमार ने सम्भावित दुर्घटनाओं से बचाव करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने इन कर्मचारियों की सराहना करते हुए बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...