वाराणसी, दिसम्बर 3 -- वाराणसी। वाराणसी मंडल की बालिका हैंडबॉल टीम ने मंगलवार को अयोध्या में आयोजित प्रादेशिक जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में खेल छात्रावास अयोध्या को 22-18 गोल से पराजित कर प्रदेश की चैंपियन बन गई। फाइनल मैच की शुरुआत वाराणसी मंडल की सताक्षी पटेल और प्रीति यादव की जोड़ी ने की, जिसका समर्थन शिवांगी पांडेय और स्नेहा ने किया। पहले हॉफ में वाराणसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12-7 की बढ़त बना ली। गोलकीपर सुरम्या पाठक ने हर काउंटर अटैक को बेकार कर दिया। दूसरे हॉफ में टीम मैनेजर तरुण कुमार की सलाह पर बाएं छोर से आक्रमण रणनीति अपनाई गई। काजल, रितिका और मानसी ने आक्रमण की बागडोर संभाली और डिफेंस लाइन को दबाव में रखा। अंत में वाराणसी मंडल की टीम ने 22-18 से मैच जीतकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वाराणसी मंडल की तरफ ...