गोरखपुर, मई 16 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद बेलीपार थाना क्षेत्र के मेहरौली पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे मेहरौली गांव निवासी एक व्यक्ति अपने बाइक से फोरलेन सड़क पर बने कट से सड़क पार कर रहा था। इसी बीच कौड़ीराम की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर बेलीपार पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को चालक सहित पकड़ लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महरौली गांव निवासी अशोक सिंह 56 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह अपनी स्प्लेंडर बाइक से मेहरौली पेट्रोल पंप के सामने बने कट से सड़क पार कर रहे थे इस बीच कौड़ीराम की तरफ से आ रही ब्लैक कलर की स्कार्पियो गाड़ी संख्या यूपी 53 ईआर 9193 की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। ग्रा...