नई दिल्ली, मई 8 -- वाराणसी नगर निगम ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए अपने प्रथम नगर निगम बॉन्ड के माध्यम से 50 करोड़ की राशि सफलतापूर्वक जुटाई है। यह बॉन्ड 8.01% कूपन रेट पर जारी हुआ, जो अब तक उत्तर प्रदेश में किसी भी नगर निगम द्वारा प्राप्त सबसे कम ब्याज दर है। इस निर्गम को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म पर प्राइवेट प्लेसमेंट के ज़रिए संपन्न किया गया। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जहां की पांच शहरी स्थानीय निकाय लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, प्रयागराज और अब वाराणसी ने सफलतापूर्वक नगर निगम बॉन्ड जारी कर शेयर बाजार से पूंजी जुटाई है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश अब म्युनिसिपल फाइनेंसिंग में एक अग्रणी राज्य बन चुका है। इस बॉन्ड से प्राप्त धनराशि का उपयोग वाराणसी में दो प्रमुख परियोजनाओं के लिए कि...