जौनपुर, नवम्बर 12 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। भटौली गांव के मैदान में चल रही पीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को उत्तम फैसल वाराणसी और नोमन एंड कंपनी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में वाराणसी की टीम ने पांच रनों से मुकाबला जीत कर पुरस्कार स्वरूप पीपीएल कप और एक लाख का नकदी इनाम जीत लिया। वहीं नोमन एंड कंपनी दूसरे पर रहकर इक्यावन हजार नकद पुरस्कार प्राप्त किया। एक सप्ताह से चल रही अंतर जनपदीय प्रतियोगिता में दर्जनों टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी वाराणसी की टीम ने निर्धारित सात ओवर में 77 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज अमन यादव ने 20 बाल पर अर्धशतक लगाया। मुकाबले को उतरी नोमन एंड कंपनी मारी के सभी खिलाड़ी 72 रनों पर ढेर हो गई। आयोजक खान क्रिकेट पठानियां के कप्तान इमरान खान ने विजेत...