आजमगढ़, अप्रैल 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। आजमगढ़ से वाराणसी जा रही डॉ.. अंबेडकर डिपो की अनुबंधित बस में मंगलवार की सुबह इंजन में शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। घटना में बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। एक यात्री का बैग में रखा सामान जल गया। डॉ. अंबेडकर डिपो की अनुबंधित बस मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे वाराणसी के लिए रवाना हुई। बस बिलरियागंज निवासी चंद्रशेखर पांडेय की है। परिचालक जितेंद्र सिंह ने बताया कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे बस जब चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहांव ओवरब्रिज के पास पहुंची थी। तभी बस के इंजन में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। इस पर चालक ने बस रोक दी और तत्काल परिचालक को अवगत कराया। बस परिचालक ने सभी यात्रियों को नीचे उतारा। आननफानन में सभी यात्री बस से नीचे उतर गए। जल्दबाजी में एक यात्री का बैग बस में ही...