वरिष्ठ संवाददाता, अप्रैल 13 -- वाराणसी के पांडेयपुर की युवती से 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक गैंगरेप की घटना में 12 की गिरफ्तारी हो गई है लेकिन 11 अज्ञात की पहचान अभी नहीं हो सकी है। इसके लिए थाना, एसओजी और सर्विलांस सेल की सात टीमें गठित की गई हैं। युवती को जिन-जिन जगहों पर ले जाया गया था, वहां की फुटेज पहले ही निकाली जा चुकी है। फुटेज, गिरफ्तार 12 आरोपियों के मोबाइल फोन के सीडीआर के जरिये अज्ञात की पहचान की जा रही है। पुलिस आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी में है। युवती के मुताबिक पहले उसे आरोपी राज विश्वकर्मा लंका स्थित कैफे ले गया था। वहां दुष्कर्म किया। अगले दिन समीर मिला। युवती को बाइक पर बैठाकर हाईवे पर ले जाकर दुष्कर्म किया। समीर के साथ उसका एक दोस्त भी था। इस तरह युवती को नदेसर पर छोड़ा गया। वहां से मलदहिया स्थित कैंटीनेंटल क...