हिन्दुस्तान टाइम्स, अप्रैल 17 -- वाराणसी में सामने आए सनसनीखेज गैंगरेप मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। यह मामला 6 अप्रैल को दर्ज किया गया था, जिसमें एक 19 वर्षीय युवती के साथ 23 युवकों द्वारा गैंगरेप किया गया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि डीसीपी वरुणा जोन/क्राइम प्रमोद कुमार की अगुवाई में SIT का गठन किया गया है। टीम में महिला अधिकारी एडीसीपी नीतू, एसीपी और एक निरीक्षक भी शामिल हैं। SIT को 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। दरअसल गुरुवार को आरोपियों के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सवाल उठाया गया कि यदि युवती के साथ इतने दिनों तक छेड़छाड़ हो रही थी तो उसने पह...