वरिष्‍ठ संवाददाता, अप्रैल 15 -- Varanasi Gang Rape Case: वाराणसी की गैंगरेप पीड़िता हेपेटाइटिस बी से संक्रमित निकल है। रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने पर बीएचयू अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक अब उसकी हालत में सुधार है। उधर, पीड़िता के संक्रमित पाए जाने के बाद गैंगरेप के आरोपियों को लेकर चर्चा तेज है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी भी चिकित्‍सकीय जांच (मेडिकल चेकअप) कराए जाने की उम्‍मीद जताई जा रही है। जिला अस्पताल में युवती की जांच कराई गई थी। जांच में हेपीटाइटिस बी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लिवर में सूजन था। चिकित्सकों के मुताबिक इंजेक्शन से ड्रग दिए जाने की वजह से या पूर्व में दुष्कर्म की घटना के कारण संक्रमण की आशंका है। पीड़िता का एचआईवी टेस्ट भी कराया गया है। इसमें पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है। एचआईवी की एक अन्य जांच...