प्रयागराज, नवम्बर 6 -- वाराणसी और खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार खत्म हो गया है। यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन शनिवार 8 नवंबर से चलनी शुरू हो जाएगी। शुरुआत में स्पेशल ट्रेन के तौर पर पहले दिन यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन (नंबर 02582) के रूप में चलेगी। उसके बाद, यह बनारस स्टेशन से सुबह 8:05 बजे रवाना होगी। रास्ते में प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 11:05 बजे पहुंचेगी और पांच मिनट (11:10 बजे तक) रुकेगी। शाम को 4:25 बजे यह खजुराहो पहुंचेगी। बता दें, यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस आठ कोच की होगी जिसमें यात्रियों के लिए सात चेयर कार (सामान्य सीटें) और एक एग्जीक्यूटिव चेयर कार (प्रीमियम सीटें) होगी। ट्रेन की शुरुआत के मौके पर सभी ठहराव स्टेशनों पर स्वागत समारोह आयोजित किए जाएंगे। हालांकि इस ट्रेन के रोजाना चलने की तारीख के बारे में रेलवे बोर्ड ...