मऊ, नवम्बर 11 -- मऊ, संवाददाता। खेल निदेशालय तथा उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय द्वारा डा.भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहा प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के आखिरी दिन सोमवार को फाइनल मैच खेला गया। इसमें आगरा मण्डल एवं वाराणसी मण्डल के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ। इस मैच में आगरा मण्डल 3-0 से प्रतियोगिता जीतकर ट्राफी अपने नाम कर लिया। विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। फाइनल मुकाबला आगरा एवं वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया, जो 1-1 से ड्रा रहा। मुकाबले का निर्णय पेनाल्टी सूट आउट के माध्यम से किया गया। जिसमें आगरा ने 03-00 से मुकाबले को जीत कर प्रतियोगिता की चैम्पियन टीम बनने का गौरव प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजप...