गाजीपुर, फरवरी 16 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शिवकाल भैरव स्पोर्ट एकेडमी भुजेहुआं के मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय इनामी हॉकी प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मैच हुआ। इस दौरान सैफई हॉस्टल ने विवेक अकैडमी वाराणसी को 2-1 से हरा विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विष्णु कांत सिंह के पिता प्रमेश प्रताप सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच में सैफई स्पोर्ट हॉस्टल के खिलाड़ी प्रदीप ने 25वें व अभय ने 16वें मिनट में शुरुआती दो गोलकर बढ़त बनाई। वही आखिरी समय पर विवेक अकैडमी वाराणसी के सत्यम ने 45वें मिनट में गोल किया। फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमेश प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि जनपद के आखिरी छोर पर बसा भुजेहुआं में स्टेडियम के संस्थापक राम पुकार सिंह ने ग्रामीण स्तर पर स्थापित निःशुल्क शिव...