भदोही, जनवरी 15 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सेवा सदन इंटर कॉलेज मैदान में चल रहे मोढ़ चैंपियनशिप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पंद्रहवे दिन के कन्नौज की टीम वाराणसी को हराकर फाइनल में पहुंच गई। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हाइटेक हॉस्पिटल वाराणसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए निर्धारित 20 ओवर में 121 रन का लक्ष्य दिया। विराट वस्त्रालय कन्नौज के गेंदबाज शशांक यादव और शिवम यादव ने 3-3 विकेट और अतुल मिश्रा ने 2 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे कन्नौज के बल्लेबाज रोशन चौहान के 43 रन और शुभम जायसवाल के 39 रनों की बदौलत 17 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। हाइटेक हॉस्पिटल वाराणसी के गेंदबाज अमन शास्त्री और श्रेयांश पाल ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। विराट वस्त...