कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेट फुटबाल चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला गुरुवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया। इसमें कानपुर मंडल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वाराणसी को 3-0 को पराजित कर विजेता ट्रॉफी जीता। ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रही चैम्पियनशिप में प्रदेश के 18 मंडल की टीम ने हिस्सा लिया था। गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में कानपुर और वाराणसी दोनों ही टीमों के बीच पहला हाफ काफी शानदार रहा लेकिन, दोनों ओर से खिलाड़ी लगातार अटैक करने के बावजूद गोल नहीं कर सके। दूसरे हाफ में कानपुर की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए आशुतोष मालवीय ने 50वें मिनट में हेड के जरिए पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। फिर 70वें मिनट में विहान खन्ना ने दूसरा गोल कर अंतर को और बढ़ा दिया। मैच के 76वें मिनट में प्रथम सिंह ने तीसरा गोल...