अयोध्या, सितम्बर 14 -- अयोध्या, संवाददाता। खेल निदेशालय द्वारा आयोजित पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर आठ से 13 सितम्बर तक आयोजित प्रदेशीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। वाराणसी एवं लखनऊ मण्डल के बीच खेले गये फाइनल मैच में लखनऊ मण्डल ने वाराणसी मण्डल को पेनाल्टी शूट आउट के माध्यम से 3-1 से पराजित करते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। वाराणसी मण्डल उपविजेता रही। दोनो टीमो के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन निर्धारित समय में दोनो टीमें गोल रहित रही। आखिर में पेनाल्टी शूट आउट के जरिये लखनऊ की टीम ने वाराणसी को परास्त कर प्रतियोगिता तीन एक से जीत ली। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। इसके पहले क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अयो...