हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 9 -- वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के किनारे 4 औद्योगिक पार्क (इंडस्ट्रियल पार्क) बनाए जाएंगे। नीतीश सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है। उद्योग विभाग इसको लेकर व्यापक कार्ययोजना बना रहा है। इसके तहत गया, रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद जिले में इन औद्योगिक पार्कों को स्थापित करने की योजना है। इसके लिए संबंधित जिलों में जमीन की तलाश की जा रही है। उद्योग विभाग ने पिछले दिनों इन चारों इंडस्ट्रियल पार्क को लेकर निर्णय लिया था। इसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू की गई थी। दरअसल, इस एक्सप्रेस-वे के जरिए बिहार ना केवल कोलकाता पोर्ट, बल्कि उत्तर प्रदेश (यूपी) से भी जुड़ेगा। इस रास्ते से कोलकाता पोर्ट महज 6 घंटे में पहुंचना संभव हो सकेगा। ऐसे में इन औद्योगिक पार्क में उत्पादित सामग्री सहजता से कोलकाता पोर्ट के माध्यम से देश-विदेश भेजना स...