भदोही, दिसम्बर 14 -- भदोही, संवाददाता। जमीन दिलवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये हड़पने का मामला भदोही कोतवाली में पहुंचा। वाराणसी निवासी पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। वाराणसी जिले के कोदई, कुक खोई, बड़गांव निवासी अजय कुमार ने शहर कोतवाली में तहरीर दिया। कहा कि अनिरुद्ध गौतम निवासी रजपुरा, भदोही ने उन्हें जमीन दिलवाने की बात कही थी। इसके एवज में चार साल पहले डेढ़ लाख रुपये भी लिए थे। ना तो आरोपितों ने जमीन दिलवाया और ना ही रुपये वापस किए। पैसा मांगने पर आज और कल करके दौड़ाया जा रहा है। गत दिनों आरोपितों ने धमकी दिया कि पैसा मांगने आए तो जान से मार दूंगा। कहा कि अनिरूद्ध गौतम ने 75 हजार रुपये का चेक तीन जून को इसी साल दिया था। वह भी वापस हो गया है। शहर कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि ...