लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे वीरेंद्र कुमार यादव (28) ने जान दे दी। कमरे में पंखे से रस्सी के सहारे फंदे पर उसका शव लटका मिला। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अ‌वस्थी के मुताबिक जौनपुर के मुस्तफाबाद निवासी वीरेंद्र यादव खरगापुर में बहन निशा के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वीरेंद्र निजी कंपनी में नौकरी भी करता था। शुक्रवार शाम बहन छत पर थी। कुछ देर बाद लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद भी जब कोई उत्तर नहीं मिला तो खिड़की से अंदर देखा। कमरे में फंदे पर वीरेंद्र को लटका देख चीख निकल गई। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए। उन्होंने फंदे से वीरेंद्र को उतारा। लोहिया लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत...