प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सलोरी स्थित रिवरफ्रंट के पास नाले में मंगलवार को मिले अज्ञात शव की दो दिन बाद गुरुवार को वाराणसी के मयंक के रूप में पहचान हुई। मयंक कुमार एमटेक करने के बाद सलोरी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। परिजन खोजबीन करते हुए पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे, तो मयंक की मौत की जानकारी हुई। वाराणसी के शिवपुर थाना वीडीए कॉलोनी चांदमारी निवासी हरेंद्र कुमार राम ब्रिज कारपोरेशन से सेवानिवृत्त हैं। उनके दो बेटों में छोटा 32 वर्षीय बेटा मयंक कुमार एमटेक करने के बाद लगभग छह महीने से प्रयागराज के सलोरी में किराए का कमरा लेकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था। परिजनों की शनिवार को मयंक से मोबाइल पर बात हुई थी, लेकिन इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। नैनी में रहने वाला ममेरा भाई उसके कमरे में पहुंच...