वाराणसी, मार्च 12 -- IPS Mohit Agarwal: लोकसभा चुनाव से पहले योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने सोमवार को जिन तीन आईपीएस अफसरों के तबादले किए उनमें से एक हैं आईपीएस मोहित अग्रवाल। मोहित अग्रवाल को वाराणसी का नया पुलिस कमिश्‍नर बनाया गया है। चर्चित बिकरू कांड के समय कानपुर के आईजी रहे आईपीएस मोहित अग्रवाल की छवि भू माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ सख्त ऐक्‍शन लेने वाले अफसर की रही है लेकिन उनके व्यक्तित्व का एक संवेदनशील पक्ष भी है। मोहित, यूपी के वही आईपीएस अफसर हैं जिन्‍होंने एक दुर्दांत अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद उसकी चार साल की बेटी को गोद लेकर परवरिश की। 1997 बैच के आईपीएस मोहित अग्रवाल मूलत बरेली के रहने वाले हैं। वाराणसी के तीसरे पुलिस आयुक्त बने मोहित ने एडीजी एटीएस रहते हुए कई अंतरराष्ट्रीय गिरोह को नेस्तनाबूद किया। फरवरी 2020 मे...