बलिया, जून 28 -- बलिया, संवाददाता। गांजा तस्करी करने के लगभग सात साल पुराने मामले में सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट ज्ञान प्रकाश तिवारी के न्यायालय ने दोषी को दस साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी। एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अभियोजन के मुताबिक तत्कालीन थानाध्यक्ष (मनियर) हमराहियों के साथ गश्त पर जा रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। छानबीन में उसके पास से 32.50 किलो गांजा बरामद हुआ। उसकी पहचान वाराणसी के उमरहां निवासी रामकुमार प्रजापति के रूप में हुई। मामले में अभियोजन की ओर से हरेराम वर्मा ने सभी गवाहों को परीक्षित कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...