सोनभद्र, अगस्त 24 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानानीय थाना क्षेत्र के बड़होर गांव निवासी एक महिला की वाराणसी में स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार की रात आपरेशन के बाद मौत हो गई। जानकारी के बाद परिजनों ने हंगामा भी किया। महिला को बभनी में संचालित एक निजी अस्पताल की तरफ से वाराणसी भेजा गया था। रविवार की सुबह शव लेकर पहुंची एंबुलेंस को ग्रामीणों व परिजनों ने रोके रखा। थाना क्षेत्र के बड़होर गांव निवासी 28 वर्षीय मीना देवी पत्नी सोनू कुमार के पैर में समस्या थी। पीड़ित के पति ने बताया कि पत्नी बिल्कुल ठीक थी, लेकिन बभनी में संचालित एक निजी अस्पताल के संर्पक में आने पर लोग पीछे पड़ गए और ठीक कराने का दावा कर लाखों रूपये एठ लिए। अंत में आपरेशन के माध्यम से ठीक कराने का दावा किया। मरीज का आरोप है कि बभनी स्थित निजि क्लिनिक के संचालक की तरफ से बार ब...