वाराणसी, मई 20 -- वाराणसी, अमरीष सिंह। काशी की पहचान धार्मिक, सांस्कृतिक और साहित्य के साथ जल्द ही औद्योगिक हब के रूप में भी होगी। शीतल पेय-कैम्पा और ओसवाल जैसी राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां निवेश के लिए इच्छुक हैं। इन कंपनियों के लगने के बाद करीब 36 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। डीएम सत्येंद्र कुमार अगले हफ्ते निवेशकों के साथ बैठक कर उद्यम लगाने की रूपरेखा खीचेंगे। यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में बनारस की बड़ी भागीदारी होने जा रही है। यहां के लघु और कुटीर उद्योग में नवाचार के जरिए लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। गत वर्षों में इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू करने वाली कंपनियों ने प्लांट लगाने के लिए प्रशासन से जमीन की मांग और अनापत्ति प्रमाण पत्रों में विभागों के सहयोग की अपेक्षा की है। इसमें राजातालाब में कपड़ा स्टि...