वाराणसी, अगस्त 9 -- यूपी के वाराणसी स्थित आत्म विश्वेश्वर मंदिर में शनिवार की देर शाम हादसा हो गया। मंदिर में आरती के दौरान अचानक से जलता हुआ दीपक गिर गया, जिससे मंदिर में आग लग गई। हादसे के दौरान मंदिर के अंदर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। आग से मंदिर के पुजारी समेत सात लोग बुरी तरह से झुलस गए। सभी झुलसे लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना पाकर योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर अस्प्ताल पहुंचे और सभी का हालचाल जाना। घटना चौक थाना क्षेत्र के संकठा गली में स्थित आत्म विश्वेश्वर मंदिर की है। सावन के आखिरी दिन मंदिर में रूई से शृंगार किया गया था। शाम को आरती होनी थी, इसके लिए मंदिर में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। बताते हैं कि आरती के दौरान जलता हुआ दीपक गिर गया। जिससे रूई के शृं...