सहारनपुर, जनवरी 30 -- सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस ने जनपद वाराणसी के अस्पताल से फरार हुए आरोपी को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। देहात कोतवाली इंस्पेक्टर चंद्रसैन सैनी ने बताया कि आरोपी समीर निवासी दानिश कॉलोनी ने आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 मार्च 2024 पड़ोस रहने वाले युवक की रंजिश में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। आरोपी सहारनपुर जिला कारागार में बंद था। उसकी दिमागी हालत ठीक न होने न जनपद वाराणसी जेल भेजा गया था। वाराणसी के मानसिक चिकित्सालय में आरोपी का उपचार चल रहा था, दो दिन पूर्व आरोपी अस्पताल से फरार हो गया था। आरोपी बुधवार को अपनी मां से मिलने घर पहुंचा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने अदालत में पेशकर आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...