देहरादून, अक्टूबर 25 -- देहरादून। उत्तराखंड की क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए एक और सुनहरा मौका है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने बीसीसीआई के घरेलू सत्र 2025-26 के लिए उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम घोषित कर दी है। यह टीम आगामी अंडर-19 महिला चैलेंजर ट्रॉफी समेत अन्य राष्ट्रीय टूर्नामेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम की कप्तानी वाराणसी यूपी की भूमि उमर करेंगी। उनका परिवार देहरादून में रहता है। कड़े चयन ट्रायल के बाद बनी टीम सीएयू की सचिव किरण वर्मा रौतेला ने बताया कि इसी महीने विभिन्न जिलों में ट्रायल कराए गए थे। खिलाड़ियों का चयन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में प्रदर्शन के आधार पर किया गया। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और मेरिट को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। उत्तराखंड महिला क्रिकेट का बढ़ता ग्राफ स...