लखनऊ, नवम्बर 6 -- गोमती तट स्थित झूलेलाल घाट पर गुरुवार को भक्ति और सांस्कृतिक सौंदर्य से ओतप्रोत भव्य गंगा उत्सव मनाया गया। शाम ढलते ही वाराणसी की तर्ज पर हुई मां गोमती की महाआरती ने झूलेलाल घाट को दिव्यता से आलोकित कर दिया। सैकड़ों दीप गोमती के जल में तैर उठे। वहीं भक्ति रस में सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और गंगा काव्य ने लोगों को दिव्य आनंद से भर दिया। जिला गंगा समिति व अवध वन प्रभाग द्वारा गंगा उत्सव का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर सुषमा खर्कवाल मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत मां गंगा को समर्पित एक भावनात्मक काव्य प्रस्तुति गंगा काव्य से हुई। इसके बाद गंगा नृत्य का मनमोहक मंचन किया गया। वहीं गोमती नदी के संरक्षण व सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित किया ...