गोरखपुर, मार्च 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गुरु गोरक्षनाथ आरती समिति की ओर से मसान की होली राप्ती तट पर 12 मार्च को खेली जाएगी। कार्यक्रम में वाराणसी के कलाकारों प्रदीप महाकाल ग्रुप की ओर से यह होली होगी। कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। सोमवार को प्रेस क्लब सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष उमेश अग्रहरि व महामंत्री अनुराग मझवार ने बताया कि इस दौरान आकर्षक झांकी प्रस्तुत की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव होंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप शुक्ला, विधायक विपिन सिंह, कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास व कंकेश्वरी देवी रहेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन राप्ती तट पर शाम चार बजे से रात नौ बजे तक होगा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लागों को इसमें शामिल होने की अपील की।

हिं...