लखनऊ, दिसम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता का दूसरा चरण तीसरे दिन बुधवार को संपन्न हुआ, जिसमें ख्याल, तराना, ध्रुपद, धमार, ठुमरी और दादरा की युवा वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। ख्याल-तराना वर्ग में वाराणसी की डालिया मुखर्जी प्रथम, गोरखपुर के सत्यम मिश्रा द्वितीय और वाराणसी के मोहित परौहा तृतीय रहे। ठुमरी-दादरा वर्ग में वाराणसी की वैदेही निमगांवकर प्रथम, मेरठ की आलिया खान द्वितीय और गोरखपुर के सत्यम मिश्रा तृतीय रहे, जबकि ध्रुपद-धमार वर्ग में कानपुर के खुशाल द्विवेदी प्रथम, सहारनपुर के कुश कुमार धीमान द्वितीय और हाथरस के योगेश शर्मा तृतीय रहे। युवा वर्ग के ख्याल-तराना वर्ग की शुरुआत लखनऊ के रोहित शर्मा से हुई। उन्होंने राग जोग में तीन ताल में निबद्ध रचना "कैसे के धरु धीर" सुनाई। आलापचारी में जहाँ राग का ...