मिर्जापुर, नवम्बर 1 -- मिर्जापुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में साउथ कैंपस बीएचयू बरकछा के खेल मैदान पर आयोजित प्रदेशस्तरीय सनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के शील्ड पर वाराणसी मंडल की लाडलियों ने कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वाराणसी एवं अलीगढ़ मंडल के मध्य खेला गया। वाराणसी की टीम शुरू से ही पूरे मैच पर हाबी रही। जिसका परिणाम यह रहा कि वाराणसी की लाडलियों ने ताला नगरी के नाम से प्रसिद्ध अलीगढ़ मंडल की छोरियों को 15 अंकों पर ही समेट दिया। इस प्रकार 26-15 अंकों के अंतर से वाराणसी ने मैच की शील्ड अपने नाम कर लिया। विजेता एवं उप विजेता टीम को राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बीएचयू की स्पोटर्स की ज्वाइंट निदेशक किरण दामले ने चमचमता शील्ड प्रदान कर विजेता टीम को सम्मानित किया। इससे पहले पहला सेमीफाइनल मैच ...