बलिया, अगस्त 31 -- हल्दी। बेलहरी ब्लॉक के सोनवानी बाजार में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में रविवार की शाम एनईआर वाराणसी व योद्धा के बीच खेला गया। इसमें एनईआर वाराणसी की टीम ने योद्धा क्लब बलिया को 19-15 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। मैन आफ मैच वाराणसी टीम के मिथिलेश तथा मैन आफ द सीरीज सुधीर को दिया गया। निर्णायकों में फिरोज अंसारी व मैन यादव शामिल थे। वहीं उद्घोषक पिंटू मिश्र व हर्षित मिश्र थे। फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी सोनवानी निवासी सुभाष मिश्र और वैंकटेश मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर अप्पू यादव,करीम खान,अभिषेक,लालाबाबू तिवारी,सुरेश कन्नौजिया पूर्व प्रधान सोनवानी, अभिषेक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...