वाराणसी, दिसम्बर 24 -- वाराणसी में मरम्मत कार्य के चलते मालवीय पुल (राजघाट) से हर तरह के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। पहले बाइक छोड़कर अन्य वाहनों पर पाबंदी की बात कही गई थी लेकिन अब बाइक को भी रोक दिया गया है। केवल पैदल और साइकिल सवारों को ही पुल पर जाने दिया जा रहा है। मंगलवार की रात ही नमो घाट पर बैरियर लगाकर वाहनों को रोका जाने लगा तो हंगामा भी खड़ा हो गया था। इससे पहले 20 दिसंबर को पुल बंद किए जाने के पहले दिन यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी, जिसके चलते दोपहर तीन बजे के बाद प्रतिबंध वापस लेना पड़ा था। इसके बाद पुलिस और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के मंथन के बाद 24 दिसंबर से मरम्मत कार्य दोबारा शुरू कराने का निर्णय लिया गया था। राजघाट पुल बंद होने से चंदौली की ओर जाने और वहां से आने वाले वाहनों का दबाव ...