प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रयागराज। गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर और वाराणसी की बसों का सिविल लाइंस की जगह झूंसी स्थित अस्थायी बस अड्डा से संचालन शुरू होने से दूसरे दिन सोमवार भी यात्री परेशान हुए। यात्री सीधे सिविल लाइंस बस अड्डा पहुंच रहे थे जहां पर उन्हें ई-रिक्शा वाले नए बस अड्डा छोड़ने के लिए मनमाने तरीके से किराया मांग रहे थे। एक तरफ सिविल लाइंस में यात्री परेशान थे तो दूसरी ओर झूंसी में कटका में बने अस्थायी बस अड्डे पर यात्रियों के न पहुंचने से सन्नाटा पसरा था। सिविल लाइंस स्थित बस अड्डे को सोमवार सुबह बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया। नोटिस बोर्ड टांग दिया कि गोरखपुर व वाराणसी की बसें झूंसी और लखनऊ की बसें विद्या वाहिनी मैदान से मिलेंगी। सोमवार को यात्रियों की सिविल लाइंस पहुंचने की संख्या रविवार की अपेक्षा कम थी, लेकिन महिलाएं और बुजुर्ग प...