नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- वाराणसी कचहरी में मंगलवार को वकीलों ने दारोगा और सिपाही को घेरकर बेरहमी से पिटाई कर दी। दारोगा की वर्दी भी फाड़ दी गई। उसे गंभीर हालत में बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। पुलिस के आला अधिकारियों और भारी फोर्स के साथ जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह और डीआईजी शिवहरि मीणा भी मौके पर पहुंचे। फोर्स पहुंचते ही पूरा परिसर कुछ देर में ही खाली हो गया। बनारस बार ने भी वकीलों को परिसर खाली कर देने की अपील की। बार ने घटना की निंदा की और दोषियों के खिलाफ खड़ा नजर आ रहा है। डीएम और डीआईजी ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो से दोषियों की पहचान करने और कड़ी कार्रवाई की बात कही है। दरअसल पूरा मामला बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी खुर्द गांव में दो पट्टीदारों के बीच चल रहे जमीन ...