बरेली, जुलाई 13 -- कांवड़ यात्रा और सावन के पहले सोमवार को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। कुछ जिलों में शिव मंदिर वाले रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक वाराणसी, बरेली और बदायूं के डीएम के स्कूलों को बंद रखने का फरमान जारी किया है। बरेली में सावन भर सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे तो वहीं बदायूं में शनिवार और सोमवार को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। वाराणसी में सावन के पहले सोमवार 14 जुलाई को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। डीआईओएस और प्रभारी बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से यह आदेश सभी परिषदीय, माध्यमिक के साथ सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी किया गया है। आदेश नगर क्षेत्र और कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी...