बाबतपुर, मई 19 -- लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को एयर इंडिया दिल्ली के विमान के रनवे पर लैंडिग के दौरान लड़खड़ाने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई थी। संतुलन बिगड़ते देख पायलट ने विमान में पुनः उड़ान भर दिया। करीब आधे घंटे के बाद सकुशल लैंडिग होने पर सभी ने राहत की सांस ली। एयर इंडिया का विमान सख्या एआई-2623 दिल्ली हवाई अड्डे से 155 यात्रियों को लेकर दोपहर 1:30 बजे उड़ानभर कर बाबतपुर एयरपोर्ट के ऊपर आसमान में दोपहर 3 बजे पहुंचा। रनवे पर लैंडिंग के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ गया। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रनवे से विमान को टच करते हुए पुनः आसमान में उड़ा दिया। लैंडिग के दौरान अकस्मात टेक ऑफ होते देखे विमान के यात्री और एय़रपोर्ट प्रशासन घबरा गया था। बाद में यहीं विमान वाराणसी से एआई -2624 बनकर निर्धारित समय स...