वाराणसी, नवम्बर 12 -- दिल्ली में कार ब्लास्ट के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब मुंबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही विमान को तुरंत आइसोलेशन बे पर खड़ा कर दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, यह विमान मुंबई से वाराणसी आया था और वापसी उड़ान के लिए तैयार था। यात्री विमान में सवार हो चुके थे, तभी बम की सूचना मिलने से अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल में सीआईएसएफ का बम निरोधक दस्ता विमान की जांच कर रहा है। वहीं, एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी उड़ानों पर सतर्कता बरती जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (IX-1023) में बम की धमकी मिलने के बाद लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी...