वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी। तकनीकी दिक्कत और पायलट-क्रू स्टाफ के कार्य बहिष्कार से इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। डीजीसीए के नए नियमों को लेकर पायलटों और क्रू स्टाफ में आक्रोश है। हजारों यात्री नहीं आ पाए वाराणसी और यहां से रवाना भी नहीं हो पाए। एयरलाइंस ने मैसेज के माध्यम से यात्रियों को दी पहले ही सूचना। महानगरों से प्रतिदिन बाबतपुर एयरपोर्ट पर आती हैं लगभग 22 फ्लाइट और यही वापस भी जाती हैं। पिछले तीन दिन से लगातार इंडिगो एयरलाइंस के विमानों के संचालन पर असर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...