वाराणसी, जुलाई 28 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सर्किट हाउस में वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के विधायकों और एमएलसी से वार्ता के बाद उनके विधानसभा क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी के 3,165 विकास कार्यों को हरी झंडी दे दी है। इन सड़कों पर 22,468 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दो दिवसीय काशी प्रवास पर पहुंचे योगी ने दोनों मंडलों के जनप्रतिनिधियों के साथ पीडब्ल्यूडी के विकास कार्यों के संबंध में संवाद किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से उनके विधानसभा क्षेत्र की परिस्थितियों, जनआकांक्षाओं एवं विकासपरक कार्यों पर एक-एक कर व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर प्राथमिकताएं भी जानीं। सीएम ने बैठक में शामिल विधायक और एमएलसी से कहा कि कार्यों के प्रस्तावों की प्राथमिकता तय कर विभाग को भेजें। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव को निर...