बरेली, अप्रैल 24 -- खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए यूपी की सेपक टाकरा टीम का बुधवार को साई सेंटर में चयन हुआ। इसमें 21 बालक और 14 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग में बागपत के आदित्य तोमर, मुकुल तोमर और अभय तोमर, वाराणसी के रोहित बिंद, सीतापुर के आरुष राठौर, शाहजहांपुर के अरुण वर्मा और बरेली के सागर राय, बादल मौर्य, जतिन, अबू सूफियान, अनमोल सिंह, कृष्णा चावला, विशाल मौर्य, सुमित और आर्यन तोमर का चयन किया गया। बालिका वर्ग में बरेली की शानू, अनुष्का और ताशिया का चयन किया गया। चयन समिति में मीना कुमारी, आदित्य कुमार, सुमिल सीरिया और आरएसओ जितेंद्र यादव शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...