लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता नगर विकास विभाग ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले तीन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। वाराणसी के उप नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद को सभी दायित्वों को मुक्त कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार के खिलाफ उच्चाधिकारियों के प्रति अनुचित व्यवहार करने और नगर निगम अलीगढ़ में उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह बिना किसी अनुमति कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर अनुशासनिक कार्रवाई की गई है। इसके अलावा निकाय बोर्ड की बैठक में वर्चुअल शामिल होने पर नगर पंचायत कांट (शाहजहांपुर) की अध्यक्ष मुनरा बेगम को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जितेंद्र के खिलाफ जांच मुरादाबाद अपर आयुक्त प्रशासन को वाराणसी नगर में तैनात उप नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आन...