अयोध्या, नवम्बर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा में आयोजित राज्य विद्यालय बालिका खो- खो प्रतियोगिता लीग मुकाबला समाप्त होने के बाद अंडर- 17 बालिका वर्ग में वाराणसी, देवीपाटन, अयोध्या, गोरखपुर व बस्ती की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर- 17 वर्ग के मुकाबले में वाराणसी ने अलीगढ़ को केजीबीपी ने चित्रकूट को अयोध्या ने आगरा को देवी पाटन ने बरेली को मेरठ ने कानपुर को सहारनपुर ने प्रयागराज को गोरखपुर ने बस्ती को लखनऊ ने झांसी को वाराणसी ने क बीपी को आजमगढ़ ने चित्रकूट को देवीपाटन ने अयोध्या को मिर्जापुर ने मेरठ को कानपुर ने सहारनपुर को पराजित किया। अंडर-19 आई वर्ग मुकाबले में वाराणसी ने आजमगढ़ को बस्ती ने केजीबीपी को अयोध्या ने बरेली को देवी पाटन ने आगरा को मेरठ ने प्...