अयोध्या, नवम्बर 5 -- अयोध्या, संवाददाता। मंडलीय विद्यालय क्रीड़ा समिति के संयोजक में आदर्श इंटर कॉलेज द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा में चल रही प्रदेश स्तरीय राज्य विद्यालय खो खो प्रतियोगिता में बुधवार को वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, अयोध्या, बस्ती, अलीगढ़ और मुरादाबाद ने अंतिम आठ में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल का शुभारंभ आदर्श विद्यालय कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अंडर 14 मुकाबले में मुरादाबाद ने मिर्जापुर को, वाराणसी ने मेरठ, गोरखपुर ने लखनऊ, सहारनपुर ने चित्रकूट, बस्ती ने प्रयागराज, अलीगढ़ ने बरेली, मिर्जापुर ने आगरा, कानपुर ने मुरादाबाद, गोरखपुर ने मेरठ, वाराणसी ने झांसी और अयोध्या ने चित्...